अवधनामा संवाददाता
सुल्तानपुर। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पीसीसी सदस्य एवं कांग्रेस नेता राजेश तिवारी को एआईसीसी का मीडिया कोऑर्डिनेटर व मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। शनिवार को देर शाम एआईसीसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पत्र जारी कर कांग्रेस नेता राजेश तिवारी को मध्य प्रदेश का प्रभारी व एआईसीसी मीडिया कोऑर्डिनेटर मनोनीत किया। कांग्रेस नेता राजेश तिवारी को मध्य प्रदेश का प्रभारी अथवा मीडिया कोऑर्डिनेटर बनाए जाने पर उनके समर्थक और शुभचिंतकों ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। ज्ञात हो कि कांग्रेस नेता राजेश तिवारी संघर्षों के साथी रहे हैं, उन्होंने छात्र राजनीति से अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की और युवा कांग्रेस से प्रदेश प्रवक्ता पद तक का सफर तय किया। मध्य प्रदेश का प्रभारी एवं एआईसीसी मीडिया कोऑर्डिनेटर बनने के बाद राजेश तिवारी ने कहा कि मैंने हमेशा से ही शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन किया है, और आगे भी करता रहूंगा पार्टी ने मुझे मध्य प्रदेश का प्रभारी व एआईसीसी मीडिया कोआर्डिनेटर बनाया है इसके लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार और मैं कोशिश करूंगा की शीर्ष नेतृत्व ने मुझपर जो भरोसा जताया है मैं उस भरोसे को कायम रखूं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने राजेश तिवारी को मध्य प्रदेश का प्रभारी व एआईसीसी मीडिया कोऑर्डिनेटर मनोनीत किए जाने पर उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की, शहर अध्यक्ष शकील अंसारी, वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी, एआईसीसी सदस्य फिरोज अहमद, अनवर अंसारी, तेज बहादुर पाठक, दीपक सोनी, मीडिया प्रभारी मो इमरान खान, नंदलाल मौर्य आदि कांग्रेस नेताओं ने बधाई दी।