एक भी पार्षद नहीं जिता सके कांग्रेस के धुरंधर

0
172

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । यूपी नगर निकाय चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस के उम्मीद पर एक बार फिर पानी फेर दिया इस बार तो अयोध्या में पार्षद पद के एक भी प्रत्याशी को चुनाव नहीं जीता बात करें महापौर की तो प्रमिला राजपूत को 4084 वोट मिले हैं जिस अयोध्या में एक समय नगर पालिका पर कांग्रेस का कब्जा रहता था आज वह कांग्रेस विहीन हो गई। चुनाव प्रभारी अनिल सिंह व जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव और महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम शैलेंद्र मणि पांडे उमेश उपाध्याय प्रवीण श्रीवास्तव विजय पांडे अमरीश पांडे अमित तिवारी दिनेश शुक्ला रामदास शर्मा राज कुमार मौर्य रूद्र प्रताप सिंह रिशु का चुनावी मैनेजमेंट काम नहीं आया और अयोध्या में कांग्रेस की करारी हार हुई जहां एक और अयोध्या में भाजपा महापौर सहित 27 पार्षदों को भी जताया तो सपा को ही 17 पार्षद मिले 10 निर्दल तीन बहुजन समाज पार्टी एक आम आदमी पार्टी एक पीस पार्टी यहां तक की रालोद को भी एक सीट मिली लेकिन कांग्रेस को नही ,कांग्रेस को मंथन करना चाहिए वह सदन से बाहर क्यों है। क्या पार्टी पदाधिकारी इसकी जिम्मेदारी लेंगे या फिर पद से इस्तीफा देंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here