कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, सीएम को ज्ञापन देकर की किसानों की सुध लेने की मांग

0
396

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियो के चलते अन्नदाता उर्वरक, पानी, बिजली, कीटनाशक के लिये फसल बोने पर दर-दर ठोकरे खाता रहा और जब किसी तरह अपने खून-पसीने से सीचकर अपनी फसल तैयार की तो उसी की आंखो के सामने भारी बारिश, ओलाबृष्टि, तेज हवाओ के चलते उसकी पूरी फसल तबाह हो गयी। जिसके कारण किसान के सामने अपने परिवार के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गयी है। जनपद कें किसान भारी मात्रा में अफीम की खेती लाइसेन्स लेकर कर रहे है उसकी फसल में चीरा लगाकर अफीम निकालने का काम चल रहा था लेकिन भारी बारिश ओलाबृष्टि के कारण उसकी अफीम बह गयी तथा उसकी फसल जमीनदोज हो गयी जिसके कारण वह अफीम विभाग को परते की अफीम नही अदा कर पायेगा ऐसी हालत में उसका लाइसेन्स निरस्त हो जायेगा, सरकार अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझकर स्थानीय स्तर पर राजस्व विभाग की जांच टीम से किसान के दलहन, तिलहन, आलू, गेहँू की फसल के नुकसान का आकलन कराकर उसे मुआवजा उपलब्ध कराकर राहत प्रदान करें साथ ही अफीम के काश्तकार के भी नुकसान का आकलन कर सरकार अपनी संतुति नारकोटिक्स विभाग तथा वित्त मंत्रालय भेजकर अफीम काश्तकार का लाइसेन्स बचाने के नैतिक कार्य को अंजाम दे और किसानो की सभी तरह की वसूली स्थिगित करे।
उक्त मांग आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के मध्यजोन के अध्यक्ष तनुज पुनिया एवं कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन नेताद्वेय ने सैकडो कांग्रेसजनो के साथ जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री ज्ञापन सौपकर की। मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित करने वालो में मुख्यरूप से तनुज पुनिया, मो0 मोहसिन, सरजू शर्मा, सिकन्दर अब्बास, श्रीमती गौरी यादव, शबनम वारिस, अजीत वर्मा, अजय रावत, मो0 आरिफ, सै0 सुहेल अहमद, वीरेन्द्र प्रताप यादव, रीतेश रावत, अमित गौतम, रामहरख रावत, अतीक अहमद सद्दन, मो0 इजहार सिद्दीकी, नेकराम, सुरेश श्रीवास्तव, प्रदीप मौर्या, अखिलेश वर्मा, संजीव मिश्रा, श्रीकान्त मिश्रा, प्रीति शुक्ला, सोनम वैश्य, शहजादी, रूखसार सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेसजन थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here