अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। भारी वारिश के जलभराव के कारण नगर द्वोत्र की जनता अपने घरो में कैद होकर रह गयी है। छोटे छोटे अबोध बच्चे बिस्कुट, दूध को तरस रहे है किसान की धान, सब्जी की फसल पूर्णतया नष्ट हो गयी। इस महा जलप्रलय में नगर केें व्यापारियो का अरबो रूपये का नुकसान हुआ है। आजादी के बाद कई बार इससे ज्यादा वारिश हुयी है लेकिन कभी इस तरह बरबादी नही हुयी है। आवाम को आशंका है कि यह वारिश का पानी नही है इस भीषण बरबादी का कोई अन्य कारण है जो चिन्ता का विषय है। इसकी उच्चस्तरीय जांच की आवश्यकता है।
उक्त आशय की मांग उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता तनुज पुनिया, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने आज कांग्रेेसजनो के साथ जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर की। मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कांग्रेसजनो ने लिखा है कि या तो ये पानी बरसात का नही है और यदि यह पानी बरसात का था तो मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को राहत व्यवस्था, रिलीफ कैम्प तथा बाढ पीडितो के रहने खाने पीने की समुचित व्यवस्था के निर्देश क्यो नही दिये जिसके चलते नगर क्षेत्र की जनता तीन दिनो तक अपने घरो में कैद होकर जिन्दगी मौत के बीच मजबूरी में जीवन व्यतीत कर रही है और उसी के आंखो के सामने उसके घर गृहस्थी का सामान बरबाद हो गया या बाढ के पानी में डूब गया यह एक बहुत बडा प्रकरण है जिसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिये इसलिये प्रदेश के मुख्यमंत्री इस भीषण बरबादी की हकीकत जनता के सामने आये इसकी उच्चस्तरीय जांच कराये और पीडितजनो एवं किसान की बरबाद हुयी फसल का आकलन कराकर मुआवजा दे।
इस दौरान तनुज पुनिया, मो0 मोहसिन, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, सरजू शर्मा, सिकन्दर अब्बास रिजवी, केसी श्रीवास्तव, इजहार एडवोकेट, सुरेश श्रीवास्तव, वीरेन्द्र प्रताप यादव, रमन लाल द्विवेदी, ज्ञानेन्द्र यादव, अजीत वर्मा, श्रीकान्त मिश्रा, मुइनुद्दीन अंसारी आदि कांग्रेसजन थे।