कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गायब बताने वाला पोस्ट हटा दिया है। इस पोस्टर को जारी करने के बाद कांग्रेस चौतरफा घिर गई थी। बीजेपी ने कांग्रेस के इस पोस्ट की कड़ी निंदा की थी। कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें कुर्ता-पायजामा पहने शख्स का सिर कटा हुआ और उसके हाथ-पैर गायब दिखाए थे।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गायब बताने वाला पोस्ट हटा दिया है। कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें कुर्ता-पायजामा पहने शख्स का सिर कटा हुआ और उसके हाथ-पैर गायब दिखाए थे। इसके कैप्शन में लिखा था- जिम्मेदारी के समय Gayab (गायब)।
कांग्रेस की इस पोस्ट को पहलगाम हमले के बाद 24 अप्रैल को हुई सर्वदलीय बैठक से जोड़कर देखा जा रहा था। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी नहीं आए थे। कांग्रेस ने मांग की थी कि प्रधानमंत्री भी इसमें शामिल हों। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी।
कांग्रेस के पोस्टर की बीजेपी ने की थी निंदा
पोस्टर पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस और आतंकियों की सोच एक जैसी है। कांग्रेस लश्कर-ए-पाकिस्तान है।
BJP ने सर तन से जुदा से जोड़ा
भाजपा ने कांग्रेस के इस पोस्ट को भारत को कमजोर करने की ओछी चाल बताया। तो केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने सीधे राहुल गांधी से सवाल सवाल खड़ा किया कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस पाकिस्तान के हितों से ज्यादा जुड़ी नजर आ रही है। ध्यान देने की बात है कि सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की अनुपस्थिति को लेकर कांग्रेस ने मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है।
कांग्रेस ने एक्स पर शेयर की थी पोस्ट
मंगलवार को कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की बिना सिर की तस्वीर लगाकर जिम्मेदारी के समय ‘गायब’ शीर्षक के साथ हमला करने की कोशिश की। जिसपर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सर तन से जुदा की मानसिकता से जोड़ दिया। मालवीय ने आरोप लगाया कि मुस्लिम वोटबैंक के लिए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की गरिमा पर हमला किया है। मालवीय के अनुसार कांग्रेस और राहुल गांधी इसके पहले भी प्रधानमंत्री पर इस तरह का अमर्यादित बयानबाजी करती रही है। यहां तक राहुल गांधी भी कई बार प्रधानमंत्री पर हिंसक हमले को सही ठहरा चुके हैं।
कांग्रेस की पोस्ट और गजवा ए हिंद लिखने वाला एक ही व्यक्ति
वहीं निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री की बिना सिर की तस्वीर और गजवा एक हिंद (भारत में शरिया शासन) में बिना सिर के शिव की तस्वीर में समानता का उल्लेख किया। निशिकांत दुबे ने कहा कि दोनों तस्वीरों की समानता से साफ है कि कांग्रेस मुस्लिम तुष्टीकरण के लिए गजवा ए हिंद तक भी जा सकती है।
गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला कर पाकिस्तान को संदेश भेजने का भी किया है कि पहलगाम आतंकी हमले के बावजूद भी वह उसके साथ है। उन्होंने कहा कि यह राहुल गांधी के निर्देश पर ही हुआ है। उन्होंने कांग्रेस के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया समेत विभिन्न कांग्रेस नेताओं के बयान का हवाला देते हुए कहा कि पहलगाम में जघन्य आतंकी हमले के बाद भी कांग्रेसी नेता पाकिस्तान को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।