अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. 26 जनवरी के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के मामले में कांग्रेस ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि गृहमंत्री दिल्ली में उपद्रव रोक पाने में नाकाम साबित हुए. उपद्रव के बाद भी उपद्रवियों को पकड़ने के बजाय किसान नेताओं पर मुकदमा दर्ज के बीजेपी सरकार ने अपनी मंशा ज़ाहिर कर दी है.
26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने 22 मुक़दमे दर्ज किये हैं. इनमें नौ किसान नेताओं के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे शामिल हैं. किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा कायम हुआ है. पुलिस ने किसान नेता दर्शन पाल, राजिंदर सिंह, बलवीर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह बुर्जिल और जोगिन्दर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें : मुम्बई की ज्वैलरी शाप से सवा करोड़ की लूट करने वाले लखनऊ में अरेस्ट
यह भी पढ़ें : चीन से मिल रही इस चुनौती की तैयारी में जुटा है अमेरिका
यह भी पढ़ें : भारतीय सेना की शान रहे INS विराट को तोड़ रहे हैं 300 लोग
यह भी पढ़ें : हसीना बेगम को इस वजह से पाकिस्तान की जेल में गुज़ारने पड़े 18 साल
दिल्ली हिंसा के बाद किसानों के खिलाफ जिस तरह का माहौल बनाया गया उसकी वजह से राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के नेता वी.एम. सिंह और भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने अपने-अपने संगठन को आन्दोलन से अलग कर लिया है.