कोपागंज मऊ । कोपागंज के गाँव चेरा राम का पूरा के निवासी सत्येन्द्र नाथ तिवारी के पुत्र वैभव तिवारी ने चार्टर्ड अकाउंटंट की फाइनल परीक्षा को प्रथम श्रेणी में पास कर पूरे ज़िले का नाम रौशन किया l पास होने की सूचना जैसे ही गाँव वालों को मिली बधाई देने के लिए लोगों का तांता लग गया I घर वालों के चेहरे खुशी से खिल उठे साथ ही ग्रामीणों में काफी हर्ष व उल्लास का माहौल रहा हर छोटे बड़े की ज़ुबान पर सिर्फ एक ही नाम जगमगाता रहा और वो नाम था गांव के हर छोटे बड़े , जवान और बूढ़ों के चहेते लाल वैभव तिवारी जी का। गांव के इस खूबसरत माहौल में चार चांद तो तब लग गया जब गाँव की महिलाओं ने माता श्री मुद्रिका देवी को पुष्प भेंट कर बधाई दी I वैभव तिवारी अपने छेत्र में अपनी मधुर वाणी, उत्तम चरित्र, और नैतिकता के चलते काफी सुर्खियों में हैं।
CA प्रथम श्रेणी में पास कर गाँव का नाम रौशन करने पर बधाई दी
गौरवमय खुशी के इस पावन पर्व पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मऊ के ज़िला संयोजक अली ज़फ़र जाफरी ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया एवं इस उपाधि की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। इसी कड़ी में माननीय अली ज़फ़र ने कहा कि समाज और राष्ट्र के पहचान का प्रतीक उसकी शिक्षा ही होती है। उन्होंने कहा कि जब हम शिक्षा के क्षेत्र में अपने कदम आगे बढ़ाते हैं तो हमारी गरिमा के साथ साथ छेत्र का सिर भी फख्र से ऊंचा होता है और उसकी अपनी अलग ही पहचान समाज में व्याप्त होती है।
इस मौके पर अली ज़फ़र जी के साथ डॉ जान निसार आलम, शाहिद रज़ा, मोहम्मद हैदर, मोहम्मद रज़ा आदि लोग उपस्थित रहे।
Also read