राम बारात मे हिन्दू मुस्लिम एकता का संगम

0
42
बिलग्राम कस्बे मे रामलीला मे राम बारात का इन्तजार हर किसी को था। शनिवार की रात झांकियों और कई कार्यक्रमों से सजी राम बारात निकाली गई। रथ पर सवार  श्री राम दूल्हा बने और सड़क पर आस्था का सैलाब दिखा।
आयोजित राम बारात में हिंदू मुस्लिम एकता का संगम दिखा । बैंड बजाते, मुस्लिम समुदाय के लोग  धार्मिक गीतो से सौहार्द का माहौल बनाते रहे।  प्रदेश भर आए कलाकारो ने झांकिया पेश की। राम बारात मे इस बार रथों के साथ 18 बड़ी झांकियां, महाराजा बैंड  के साथ रात सात बजे मंशानाथ कालेज से बारात उठी। जैसे ही सड़क पर बारात पहुची वैसे ही आसामान सतरंगी आतसबाजी से नहा गया। बारात मे सामिल होने के लिए बिलग्राम के अलावा गांवो से भी हजारों की संख्या मे लोग सामिल होने आए थे। बारात,साण्डी रोड चौराहा,सदरबाजार पीपल चौराहा, बजरियां,इमामबाड़ा होते हुए रात को करीब एक बजे अपने स्थान पर पहुची। वही पर राम जी की आरती विधयाक आशीष सिंह आशु  कमेटी रामसेवक यादव,  प्रदीप यादव ,प्रबन्धक नीरज सिंह,संयोजक धर्मेन्द्र यादव,चेयरमैन अनिल राठौर, हरिनाम कुशवाहा शैलंद्र सिंह ने तिलक किया। प्रेम प्रकाश राजीव दीक्षित श्रीवास्तव,शिवम यादव,मंचन प्रमुख परमाईलाल ,राजीव सह प्रबंधक/मीडिया प्रभारी सैफ अली जाफरी निशांत शुक्ला राजीव दीक्षित फारुख कुरैशी अनिल कटियार,शिवम कटियार,सहित तमाम लोग व्यवस्था देखते रहे।
छत,छज्जे,सड़क गलियारे सभी खचाखच बिलग्राम। राम बारात को देखने के लिए शम को ही ट्रैक्टर ट्रालियों से लोगो का पहुचना शुरु हो गया था। भव्य बारात को देखने के लिए लोगो जगह तलासते रहे जब जगह नही मिली तो छत,छज्जे और गलियारे सभी खचाखच भर गए। वही राम बारत के साथ हजारो का हुजूम दिख रहा था। सुरक्षा के ,सीओ सुनील कुमार,कोतवाल उमाकांत दीपक ,इंतजाम के लिए पुलिस व पीएसी लगाई गई।
मुस्लिमों ने गाया मेरे मन मे बसे है राम बिलग्राम। साल भर की तैयारियों को कस्बे के महाराजा बैण्ड  ने पूरी ताकत झोंक दी। लाजवाब लाइटिग,गीतों पर सब झूम उठे।  मेरे मन मे बसे है राम गीत गए। तो बिलग्राम में तहजीब के मुताबिक मुस्लिम समुदाय के गीतकारों ने कोई कोर कसर नही छोड़ी। गीतो से सुनकर लोगों ने ईनाम भी दिए।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here