Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshbandaभयमुक्त होकर सम्पन्न करायें निकाय चुनावः एसपी

भयमुक्त होकर सम्पन्न करायें निकाय चुनावः एसपी

अवधनामा संवाददाता

मतदान के लिए पुलिस कर्मियों को डीएम व एसपी ने किया ब्रीफ

बांदा। प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में बांदा जनपद के 107 मतदान केंद्रों के 278 पोलिंग बूथों पर गुरुवार को वोटिंग होगी। मतदान के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से एक कंपनी अर्धसैनिक बल व एक कंपनी दो प्लाटून पीएसी को भी तैनात किया गया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि जनपद में 2 नगरपालिका व 6 नगर पंचायतों सहित 133 वार्डों के लिए 107 मतदान केन्द्रों पर स्थापित 278 पोलिंग बूथों पर चुनाव होने हैं। जिसके दृष्टिगत भारी सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए हैं। म.प्र के साथ लगने वाली अन्तर्राज्यीय सीमा सहित जनपद चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर से लगने वाली सीमाओं पर बैरियर लगाकर पुलिस बल को तैनात किया गया है। जनपद में 4 अन्तर्राज्यीय, 7 अन्तर्जनदीय व 21 जनपदीय बैरियर लगाये गये हैं। पुलिस लाइन बांदा में मुख्य कंट्रोल रुम के साथ-साथ नरैनी, बबेरु, बिसंडा व तिन्दवारी में 4 सब-कंट्रोल रुम बनाये गये है। इसके साथ ही 216 निरीक्षक उपनिरीक्षक, 1035 मुख्य आरक्षी आरक्षी, 556 होमगार्ड जवानों सहित 1 कम्पनी अर्धसैनिक बल व 1 कम्पनी 2 प्लाटून पीएसी को तैनात किया गया है। इसके अलावा प्रत्येक थाने पर एक-एक पुलिस रिजर्व पार्टी को तैनात किया गया है।
पूरे जनपद में 28 क्लस्टर मोबाइल व 23 सेक्टर पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसी तरह 10 फ्लाईंग स्क्वायड टीम व 19 स्थायी निगरानी टीम क्रियाशील रहेंगी। इधर जनपद में गुरुवार को होने वाले नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने को लगाये गये पुलिस बल को जिलाधिकारी बांदा व पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा पुलिस लाइन में ब्रीफ कर रवाना किया गया। वहीं पोलिंग पार्टियां आज रवाना हुई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular