अवधनामा संवाददाता
कहा: अवैध कमाई से बने संपत्ति को बुलडोजर चलाकर किया जाए जमींदोज
अयोध्या । रामपुर भगन में विगत दिनों हुए सेवानिवृत शिक्षक राम तीरथ तिवारी की हत्या में शोक संवेदना व्यक्त करने भाजपा अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह पहुंचे उन्होंने कहा कि मुझे पूरी घटनाक्रम की जानकारी है स्वर्गीय राम तीरथ तिवारी मेरे बचपन के मित्र थे हम दोनों लोग साथ जीआईसी में पढ़े थे मेरे और स्वर्गीय राम तीरथ तिवारी में बड़ी अच्छी दोस्ती थी मैं इस घटना से बहुत विचलित हूं जो भी इस घटना में शामिल है उसको बक्सा नहीं जाएगा। उसको कड़ी सजा दी जाए उन्होंने कहा जितने भी लोग शामिल हैं उनके ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई करके उनके अवैध कमाई से बने संपत्ति को बुलडोजर चलाकर जमीदोज किया जाएगा। माय स्वयं प्रशासन व मुख्यमंत्री योगी से अनुरोध करूंगा कि
आरोपियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई हो इससे आने वाले दिनों में भटके हुए नौजवानों के लिए एक मिसाल कायम हो और कानून के प्रति सम्मान करने के लिए मजबूर हो उन्होंने यह भी कहा सरकार के इतने सख्त कानून के कारण भी अपराधी जुबेर मतवाला हो गया और हत्या को अंजाम दे दिया जरूर इसके पीछे एक बड़ी लाबी होगी उन्होंने एसएचओ अशोक कुमार यादव चौकी इंचार्ज अभिनंदन पांडेय को निर्देशित करते हुए कहा कि इस घटना में शामिल लोगों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो । उन्होंने नम आंखों से स्वर्गीय राम तीरथ तिवारी के पुत्र रवि शंकर तिवारी को समझाते हुए कहा बेटा मैं तुम्हारे पिता का स्थान नहीं ले सकता हूं लेकिन जब भी तुम्हें किसी चीज की आवश्यकता होगी मैं तुम्हारे साथ खड़ा रहूंगा प्रशासन तुम्हारे साथ खड़ा रहेगा मैं प्रशासन से निवेदन करूंगा कि बच्चे की स्थाई सुरक्षा के लिए व्यवस्था की जाए। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में चौकी इंचार्ज अभिनंदन पांडेय एसएचओ अशोक कुमार यादव महेंद्र तिवारी साथ ही स्थानीय लोग मौजूद रहे।