Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurवरिष्ठ समाचार पत्र वितरक के निधन पर शोक लहर

वरिष्ठ समाचार पत्र वितरक के निधन पर शोक लहर

 

अवधनामा संवाददाता

पत्रकारोंराजनेताओंव्यापारियोंसमाजसेवियों ने जताया शोक

ललितपुर। दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ वितरक श्रीरामस्वरूप लखेरा के आकस्मिक निधन से शहर में शोक लहर व्याप्त है। ललितपुर में सबसे पुराने समाचार पत्र वितरक के रूप में पहचान बनाने वाले श्री रामस्वरूप लखेरा बीते दो माह से लिवर की जटिल बीमारी से ग्रस्त थे। उनका उपचार दिल्ली स्थित लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल और राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट में चल रहा था। उपचार के दौरान बीमारी की जटिलताओं के बीच संघर्ष करते हुये श्रीरामस्वरूप लखेरा ने 29 जून की शाम करीब 4.15 बजे अपने शहर के मोहल्ला सरदारपुरा स्थित निज निवास पर अंतिम सांस ली। उनका पार्थिव शरीर अगले दिवस 30 जून को इलाइट के पास स्थित मुक्तिधाम पर पंचतत्व में विलीन किया गया। अंतिम यात्रा में शहर के प्रतिष्ठित राजनेता, कुशल व्यापारी, प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के अलावा वरिष्ठ पत्रकारजन, समाजसेवी और सजातीय बंधु शामिल हुये। स्व.श्रीरामस्वरूप लखेरा अपने परिवार में पत्नी श्रीमती मुन्नीदेवी, तीन पुत्र हरीओम लखेरा, अमित लखेरा ‘पत्रकारÓ और व्यापारी महेन्द्र लखेरा समेत दो पुत्रियां, नाती-नातिन भरा-पूरा परिवार छोड़ गये। उनके निधन की खबर लगते ही शहर में शोक लहर व्याप्त हो गयी। सूचना मिलने पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, महामंत्री अंतिम जैन पारौल व पूर्व महामंत्री मो.नसीम ने तत्काल उनके आवास पर पहुंच कर शोक संतृत्व परिवार को सहानुभूति प्रदान की। साथ ही वरिष्ठ पत्रकार भरत किशोर रावत व मुक्ति संस्था अध्यक्ष अज्जू बाबा ने पत्रकार राममूर्ति तिवारी व देवेन्द्र साहू के साथ अंतिम संस्कार के समय सहयोग किया। तदोपरान्त प्रेस क्लब (रजि.) के तत्वाधान में चार जुलाई को सुपर मार्केट स्थित अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में शोकसभा का आयोजन किया गया। सभा में संरक्षक मण्डल सदस्य मंजीत सिंह सलूजा, अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, महामंत्री अंतिम जैन पारौल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, कोषाध्यक्ष रमेश रायकवार, कार्यालय प्रभारी अजित जैन भारती, राहुल जैन नवभारत, अजय बरया, अमित सोनी, अमित जैन मोनू, सर्वदेव तिवारी, जसपाल सिंह बंटी, संजय ताम्रकार, बृजेश पंथ, शुभम पस्तोर खड़ेरा, राहुल साहू खिरिया, यशपाल सिंह, आकाश ताम्रकार, बलराम पचौरी, जयेश बादल, सुनील जैन, अमित पाण्डेय, राममूर्ति तिवारी, अशोक गोस्वामी, पुष्पेन्द्र कश्यप के अलावा सह सम्पादक धर्मेंद्र कृष्ण तिवारी समेत अनेकों पत्रकारों ने घर पहुंच कर शोक जताया। व्यापारियों में संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, जितेन्द्र गोस्वामी, समाजसेवी परवेज पठान, रियाज मंसूरी, अमित तिवारी, डा.प्रबल सक्सेना, पूर्व प्रधान शशिकान्त दीक्षित, व्यापारी मनोज राठौर, मयंक क्रोजर, सपा नेता राम भगवान के अलावा अनेकों लोगों ने शोक जताया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular