अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। जिले के वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र दिवाकर के पूज्यनीय पिताजी बाबूलाल जी दिवाकर का गुरूवार को देहावसान हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही शहर में शोक लहर दौड़ गयी। वर्तमान परिवेश में एक सच्चे श्रवणकुमार बनकर वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र दिवाकर ने अपने पिता की सेवा की। उनकी अंतिम यात्रा अपराह्न 12.30 बजे सदनशाह चौराहा स्थित उनके निज निवास दिवाकर हाऊस से शुरू होकर इलाइट के पास स्थित मुक्तिधाम पहुंची। जहां जिले के वरिष्ठ नागरिकों, पत्रकारों, चिकित्सकों, व्यापारियों, राजनेताओं, अधिवक्ताओं की मौजूदगी में पार्थिव शरीर को पंचतत्व में विलीन किया गया। वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र दिवाकर, अक्षय दिवाकर और डा.अरविन्द दिवाकर के पूज्यनीय पिताजी के निधन पर शहरवासियों ने शोक व्यक्त किया है।