हास्य व्यंग कलाकार राजू श्रीवास्तव के असामयिक निधन पर हुई शोक सभा

0
2328
 

गोरखपुर । विश्व शांति मिशन के तत्वाधान में सुप्रसिद्ध हास्य व्यंग कलाकार राजू श्रीवास्तव के असामयिक निधन पर एक शोक सभा की गई। इस शोक सभा में श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से उनके आत्मा को शांति प्रदान करने एवं परिवार तथा प्रसंशकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर विश्व शांति मिशन के अध्यक्ष और भारत बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन के संयोजक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वह वहुत कम समय में ही पूरी दुनिया में छा गए हैं। राजू श्रीवास्तव द्वारा हास्य व्यंग की दुनिया में एक नई क्रांति लाई गई। उन्होंने चाहे नेता हो या अभिनेता या जनसामान्य सबको अपने कला में पिरोया यही कारण है कि वह इतना लोकप्रिय हो गए। उनका असमय चला जाना कलाकारों के लिए बहुत बड़ी छति है। इस अवसर पर इंजीनियर संजीत कुमार श्रीवास्तव, इंजीनियर मंजीत कुमार श्रीवास्तव,मनीष कुमार सिंह, अताउल्लाह शाही, हाजी मकबूल अहमद आदि तमाम लोग मौजूद थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here