बांसी सिद्धार्थनगर। आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र एशोसिएशन जनपद सिद्धार्थनगर के पदाधिकारियो की एक आवश्यक बैठक प्राथमिक विद्यालय देवरिया में की गयी। जिसमे समस्त लोगों द्वारा एक स्वर में खण्ड शिक्षा अधिकारी बाँसी अखिलेश कुमार सिंह के गिरफ्तारी की निंदा की। आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार शुक्ला ने कहा कि बीआरसी बाँसी में 15 अक्टूबर को पुस्तक बेचने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।जिसका संगठन कडे शब्दों में निंदा करता है। और यह माँग करता कि इस प्रकरण पर न्यायिक जाँच कराकर निर्दोष खण्ड शिक्षा अधिकारी को रिहा किया जाय और नियम विरूध किये गये गिरफ्तारी पर कार्यवाही किया जाय। इसके लिए संगठन हर स्तर से खण्ड शिक्षा अधिकारी बाँसी के साथ है और जरूरत पड़ने पर संगठन पर हर स्तर पर संघर्ष करने पर तैयार है। बैठक में जिलाध्यक्ष हेमन्त शुक्ला, ब्लाक अध्यक्ष बाँसी हरीश आर्या, मंत्री बोली- प्रदीप शर्मा कोषा-ध्यक्ष बाँसी रामजीत मौर्य, अशोक अवस्थी, सदानन्द डूबे, कपिलेश्वर संजय कुमार, प्रदीप कुमार, पवन शुक्ला, राजू आदि लोग उपस्थित रहे।
Also read