मामूली विवाद में पुलिस प्रशासन पर संगीन धारा लगाने की निंदा

0
112

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। आल इण्डिया माईनरटीज एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन व मिल्ली तन्जीमो की आयोजित बैठक में मामूली विवाद में पुलिस प्रशासन द्वारा गैर जमानती धाराओं दर्ज मुकदमों के सम्बंध में चर्चा की गयी और जमानत याचिका खारिज होने पर जिला जज के न्यायालय पर प्रार्थना पत्र दाखिल किये जाने की जानकारी दी गयी।
चौकी सराय स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक में वकीलो के पैनल के अलावा जमीयत उलमा हिन्द, मिल्ली काउन्सिल इस्लामिक फाउन्डेशन मुत्तहेदा मजलिसे अमल के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मौ. अली एडवोकेट ने प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि 10 जून को हुए मामूली प्रदर्शन को बढ़ा-चढ़ा कर पुलिस प्रशासन ने गैर जमानती धाराओं 307 आदि में मुकदमा दर्ज किया है। वकीलो ने सभी मुलजिमान की जमानतें निचली अदालत में पेश की थी। जो खारिज हो गयी। अब जिला जज की कोर्ट में जमानत के प्रार्थना पत्र दाखिल किये जा रहे है। जमीयत उलमा हिन्द के जिला नायब सदर मौलाना असद हक्कानी, मिल्ली काउन्सिल के अध्यक्ष डा.अब्दुल मालिक मुगीसी, मुन्तहेदा मजलिसे अमल के प्रवक्ता शेरशाह आजम ने वकीलों द्वारा की जा रही पैरवी की प्रशसा की और राहत महसूस की। इस्लामिक फाउन्डेशन के सेकेट्री अब्दुल सलाम व जलालुद्दीन सिद्दकी ने बताया कि वकीलों की एसोसिएशन कादियान काण्ड व असकरी मस्जिद गुरुद्वारा कांड मे भी अपनी सेवाएं प्रदान कर चुकी हैं। सभी ने प्रदर्शन में फंसे निर्दाेषों की तन-मन-धन से मदद करने का ऐलान किया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता बाबर वसीम, अशरफ अली खाँ, मौ.प्रवेज आलम एड (हाईकोर्ट), सरफराज नवाज, फैसल इकबाल, फरीद अहमद सिद्दकी, मौ.शोएब, सय्यद कासिफ, मौ.मसरूर मलिक, महरोज अन्सारी, अनीस अहमद, आसिफ अन्सारी, आरिफ अन्सारी, हाजी इरफान, अजमत आबाद, शादाब उमर आदि उपस्थित रहे। इसी सम्बन्ध मंे आल इण्डिया माईनोरिटीज एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन ने सांसद हाजी फजलुर्रहमान से भी मुलाकात की थी। सांसद ने सहयोग व समर्थन का आश्वासन दिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here