एनटीपीसी–विंध्याचल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन

0
58

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो एनटीपीसी विंध्याचल के सतर्कता विभाग विंध्याचल द्वारा उमंग भवन में सायं 3.30 बजे से सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि जिला मजिस्ट्रेट सिंगरौली,  राजीव रंजन मीना एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण)  ई सत्य फनी कुमार थे। केन्द्रीय सतर्कता आयोग भारत सरकार एवं केन्द्रीय सतर्कता कार्यालय, एनटीपीसी लिमिटेड के निर्देशानुसार विंध्याचल परियोजना मे दिनांक 31 अक्टूबर 2022 से 06 नवम्बर 2022 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया |
उक्त सप्ताह  के अंतर्गत कर्मचारियो व उनके परिवारजनों, बच्चो एवं संविदाकर्मियों/नागरिकों हेतु निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, नारा प्रतियोगिता, भ्रष्टाचार विरोधी मानव शृंखला, नुक्कड़-नाटक, ऑनलाइन क्विज, भ्रष्टाचार विरोधी मार्च एवं पैनल चर्चा इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सभी नें बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
परियोजना परिसर के डीपीएस, डी-पॉल एवं सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, जिसे सभी दर्शकों ने सराहा।

उक्त कार्यक्रम मे सभी विभागो के महाप्रबंधक/विभागाध्यक्ष, विंध्याचल परिसर मे संचालित सभी स्कूलो के प्राचार्य एवं शिक्षकगण, परियोजना में कार्यरत कर्मचारियो के परिवार एवं प्रतियोगिताओ के विजेतागण उपस्थित थे। सभी विजेताओ को पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया !
कार्यक्रम का संचालन प्रबन्धक (मानव संसाधन)  कामना शर्मा द्वारा किया गया एवं  धन्यबाद ज्ञापन महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  प्रबीर कुमार बिस्वास द्वारा किया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here