अमेठी।जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि उप सचिव उ०प्र० शासन के निर्देशानुसार शैक्षिक सत्र 2024-25 में दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत उ0प्र0 के मूल निवासी सामान्य वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रों के ऑनलाइन आवेदन एवं अन्य समस्त कार्यवाही पूर्ण करने हेतु संशोधित समय सारिणी प्राप्त हुई है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय उच्च अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को संशोधित समय सारिणी में दिये गये निर्देशों के अनुसार जनपद के समस्त सम्बन्धित संस्थाओं एवं विद्यालयों के प्राचार्य प्रधानाचार्यों को अवगत कराना सुनिश्चित करें।
संशोधित समय सारिणी के अनुसार आवेदन पूर्ण करें सम्बन्धित संस्थान
Also read