अवधनामा संवाददाता
लामबंद होकर एसपी को भेजा ज्ञापन, उठायी कार्यवाही की मांग
ललितपुर। पार्षदों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अनर्गल पोस्ट डालकर बदनाम किये जाने का आरोप लगाते हुये पार्षदों ने एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पार्षदों ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा अपनी फेसबुक आईडी के जरिए पार्षदों को बदनाम करने की नीयत से एक पोस्ट डाली गयी है। उक्त पोस्ट में नपाध्यक्ष के प्रतिनिधि द्वारा पार्षदों को सम्मान निधि के रूप में 10300 रुपये दिये जाने की बात अंकित की गयी है। पार्षदों ने बताया कि नगर पालिका परिषद में इस प्रकार की किसी भी राशि दिये जाने का कोई प्राविधान नहीं हैं। न ही किसी पार्षद को कोई पैसा दिया गया। उन्होंने इस पूरे वाक्या को एक सोची समझी साजिश के तहत पार्षदों को बदनाम करने की बात कही। ज्ञापन देते समय पार्षदों में रमेश कुमार, आलोक मयूर, पुष्पा राजा, शिवानी, अब्दुल बारी, जगदीश यादव, जानकी प्रसाद, अशोक पंथ, गिरीश पाठक, जितेन्द्र राठौर, दीपा, अफजुल रहमान, उदय प्रताप सिंह, कीर्ति अमित नायक, सविता गिरधारी कुशवाहा, मिथलेश करन, आनंद भूरे यादव के अलावा अन्य पार्षद मौजूद रहे।