अवधनामा संवाददाता
सरीला हमीरपुर अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय सरीला में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का सोमवार को समापन किया गया । समापन समारोह में मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी आशीष चौहान रहे तो वहीं विशिष्ट अतिथि जिला सचिव राम नारायण वर्मा , नरेश यादव रिटायर्ड फौजी , पत्रकार मनोज शास्त्री वीरपाल राजपूत रहे. कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता कुलदीप तिवारी ने किया.मुख्य अतिथि ने पांच दिवसीय शिविर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रशिक्षुओ का मार्गदर्शन करते हुऐ कहा कि यह कार्य शिक्षा से जुड़ा है और बच्चों में नैतिक, चारित्रिक , शारीरिक विकाश करता है, इसलिए इसे जीवन में अपनाना हमारा नैतिक दायित्व है । महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य रमेश चंद्र ने बताया कि यह हमारे द्विवर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण का विशेष भाग है इस शिविर के करने से हमारे अंदर नैतिकता ,सहकारिता एवं राष्ट्र प्रेम का भाव विकसित होता है ।
इस अवसर पर स्काउट जिला प्रशिक्षण आयुक्त अरुण कुमार , जिला आयुक्त बुलबुल निधि कुशवाहा एवं स्काउट प्रशिक्षक राजेश कुमार ,महाविद्यालय उप प्राचार्य राघवेंद्र सिंह प्रवक्ता, दमयंती विश्वकर्मा, रेनू सिंह,क्षमाधर,अभिनव पब्लिक इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य, संदीप तिवारी कार्यालय अधीक्षक सुरेश चंद्र सक्सेना,बसंत कुमार ,सद्दाम हुसैन समस्त स्टाफ व छात्र/छात्राएं मौजूद रही.