स्मार्ट रोड़ और पार्कों का कार्य शीघ्र पूरा करें: मण्डलायुक्त

0
99

 

 

अवधनामा संवाददाता

सर्किट हाऊस में हुई सहारनपुर स्मार्ट सिटी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक

सहारनपुर। स्मार्ट सिटी चेयरमैन व मण्डलायुक्त डा. लोकश एम ने स्मार्ट रोड़ बना रही कार्यदायी संस्था को शीघ्रातीशीघ्र कोर्ट रोड़ और रेलवे रोड़ का कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने पार्कों का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था को भी जुबली पार्क का कार्य जुलाई तक और शेष सभी पार्कों का कार्य जून माह तक पूरा करने के निर्देश दिये।
सहारनपुर स्मार्ट सिटी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर मीटिंग आज सुबह सर्किट हाऊस में मण्डलायुक्त व स्मार्ट सिटी चेयरमैन डा. लोकेश एम की अध्यक्षता में शुरू हुई। मण्डलायुक्त ने एक-एक कर स्मार्ट रोड़, रायवाला रोड़, बुड्ढी माईं चौंक, रेंच का पुल, पुरानी मण्डी, कमेला कालोनी, ऑल्ड म्युनिसपिल रोड़, ई-लाइब्रेरी के अलावा सौन्दर्यीकरण किये जा रहे पार्कों की प्रगति का स्क्रीन पर प्रस्तुतीकरण देखा और सम्बद्ध कार्यदायी संस्थाओं को आवश्यक निर्देश दिये। सुभाष नगर पार्क, पटेल नगर पार्क, मदनपुरी पार्क व जुबली पार्क आदि का प्रस्तुतीकरण देखने के पश्चात उन्होंने कार्यदायी संस्था को जून तक सभी पार्कों का कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कम्पनी बाग के डायरेक्टर उक्त सभी पार्कों का भ्रमण करें और पार्कों में सौन्दर्यीकरण व छाया की दृष्टि से किस प्रजाति के पौधे लगाये जाये यह सुझाव दें।
उन्होंने जल निगम के अधिकारियों से जानकारी ली कि जल निगम किस क्षेत्र में क्या-क्या काम कर रहा है और क्या प्रगति है उन्होंने जल निगम को इस सम्बन्ध में विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि घंटाघर, नदी की पटरी आदि तीन तरफ सभी मार्ग बन्द हो गये। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है उन्होंने कहा कि जल निगम एक साथ सभी स्थानों पर कार्य करने के बजाय एक-एक साईट पर कार्य पूरा कर आगे बढें ताकि लोगों को आवागमन में कठिनाई न हो।
मण्डलायुक्त ने स्मार्ट रोड़ बना रही कार्यदायी संस्था से रेलवे रोड़ और कोर्ट रोड़ का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि जून महीने में मुख्यमंत्री के सहारनपुर आने की सम्भावना है उससे पहले ही यह कार्य पूरा करंे ताकि मुख्यमंत्री को दिखाया जा सके। उन्होंने शहर के प्रमुख स्थानों पर लगायी गई एल.ई.डी. स्क्रीन के दोनांे साइडों पर स्क्रीन लगाने और उन्हें स्पीकर से कनैक्ट करने का सुझाव दिया साथ ही आई.टी. ऑफिसर मोहित तलवार को निर्देश दिये कि जिलाधिकारी और नगरायुक्त द्वारा महानगर में जो भी अभियान चलाये जा रहे उन्हें स्क्रीन पर दिखाया जाये।
मण्डलायुक्त ने आईसीसीसी प्रोजेक्ट के तहत कितने जंक्शन पर आईटीएमएस सिस्टम और शहर में लगाये जाने वाले कैमरों की प्रगति की भी जानकारी ली। परियोजना से जुड़ी कार्यदायी संस्था एनइसी के प्रोजेक्ट हैड विजय विशाल ने बताया कि पांच आईटीएमएस जंक्शन पर कार्य शुरू हो गया है बाकि तीन जंक्शन पर कार्य 5 जून तक पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी स्क्रीन पर पुलिस विभाग के 6 कर्मचारी उक्त जंक्शनों पर लगे कैमरों के माध्यम से हर रोज 200-300 लोगों का चालान कर रहे है। मण्डलायुक्त ने कहा कि गलत दिशा से आने वाले और थ्री राइडिंग करने वाले वाहनों के नम्बर प्लेट कैपचर कर कार्यवाही की जा सके इसके लिए स्टाफ को पूरी तरह प्रशिक्षित किया जाये। मण्डलायुक्त ने यह भी निर्देश दिये कि सूरत में आईसीसीसी के साथ जो अलग-अलग 10 परियोजनायें इन्टीग्रेट है उसी तरह आईसीसीसी सहारनपुर के साथ भी स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं को इन्टीग्रेट किया जाये।
इसके अतिरिक्त ई-लाइब्रेरी, पांवधोई नदी पर ढमोला के निकट बनने वाले पुल, प्रभु जी की रसोई, अम्बेडकर स्टेडियम में चल रही परियोजनाओं आदि के सम्बन्ध में भी उन्होंने जानकारी ली। बैठक में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, उपाध्यक्ष प्राधिकरण आशीष कुमार, स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी कैलाश सिंह, अधिशासी अभियन्ता अमरेन्द्र गौतम, कम्पनी सचिव शंकर तायल, सीनियर एडवाइजर गुरूप्रीत खुराना आईआईटी रूडकी और सीएफओ लियाकत अली आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here