अवधनामा संवाददाता
बाढ़ से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए स्टीयरिंग ग्रुप कमेटी की हुई बैठक
कुशीनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु स्टीयरिंग ग्रुप कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक दौरान जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित ग्राम सभाओं तथा क्षेत्र एवं संवेदनशील तटबंधों के बारे में जानकारी लिया।
जिलाधिकारी ने पिछले साल छोड़े जाने वाले बैराज से पानी की मात्रा तथा विभिन्न परिक्षेत्रों में पड़ने वाले ड्रेनो के साफ-सफाई के बारे में पूछताछ की। बैठक दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में तथा विभिन्न परिक्षेत्रों में पड़ने वाले ड्रेनेज की साफ सफाई पहले ही करा ली जाए जिससे की जल जमाव (वाटर लॉगिंग) की समस्या न आए तथा सिल्ट की साफ सफाई की उचित व्यवस्था करें और इसका सत्यापन भी करा लें। ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के अंतर्गत भी कार्य कराए जाए। जिलाधिकारी ने शहरी क्षेत्र में सभी प्रकार के नालों के साफ-सफाई करने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देशित किया। कहा कि बाढ़ की दृष्टिगत जो भी कार्य कराया जा रहे हैं उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें सभी प्रकार के कराए जाने वाले निर्माण कार्यों की गुणवत्ता मानक के अनुरूप रहनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, डीसी मनरेगा राकेश, अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड महेश कुमार, उप जिलाधिकारी हाटा प्रभाकर सिंह, विकास खंडों के खंड विकास अधिकारी गण, नगर पालिका तथा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी गण तहसीलदार गण, आपदा एक्सपर्ट रवि राय तथा जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।