सब्जी मण्डी एप्रोच रोड दीपावली से पूर्व पूरा कराएं: नगरायुक्त

0
43

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने सोमवार को स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ शहर में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्याे सड़कों, नालों व सब्जी मण्डी पुल आदि का निरीक्षण किया और अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ दीपावली से पूर्व कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने कहा कि जहां भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उस स्थान की बेरिकेडिंग कर वहां सावधान का बोर्ड लगाया जाए। बिना बेरिकेडिंग के खुली सड़क पर पड़े लोहे या कंक्रीट के समान को नगर निगम द्वारा ज़ब्त कर लिया जाएगा तथा बिना बेरिकेडिंग पाए जाने वाले गड्ढों के केस में कार्यदायी संस्था पर जुर्माना भी होगा। नगरायुक्त ने शारदानगर पुल के पास सड़क निर्माण में अवरोध बन रहे काफी समय से चौराहे पर पडे़ सीवर के बडे़ पाइपों पर नाराजगी जतायी और अधिकारियों को कहा कि यदि कार्यदायी संस्था जेएसपीएल उन्हें नहीं उठाती तो उन्हें निगम द्वारा जब्त कर लिया जाए।
नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने सोमवार की सुबह स्मार्ट सिटी व निगम के निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ सबसे पहले अम्बाला रोड पर चल रहे सड़क निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था आरसीसी को कहें कि सड़क पर सुबह-शाम पानी का छिड़काव कराए तथा तकनीकी मानकों को पूरा करते हुए गुणवत्ता के साथ कार्य शीघ्र पूरा करें। उन्होंने कहा कि जहां भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उस स्थान की बेरिकेडिंग कर वहां सावधान का बोर्ड लगाएं।
नगरायुक्त ने कल्पना सिनेमा पुल के बराबर से मेला गुघाल गेट तक तथा पुलिस चौकी के सामने से होते हुए कारगिल गेट तक बन रही पुरानी म्युनिसपिल कॉलोनी रोड का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य दीपावली से पूर्व पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्मार्ट सिटी के तहत मेला गुघाल क्षेत्र में बन रहे नाले का भी निरीक्षण किया। नगरायुक्त ने निर्माणाधीन सब्जी मण्डी पुल का भी निरीक्षण किया और एप्रोच रोड का कार्य दीपावली से पहले पूरा कराने पर बल दिया। उन्होंने निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल निगम से समन्वय बनाकर कार्य करने तथा सड़क पर जहां भी गड्ढे़ हों उन्हें भरवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीजीएम स्मार्ट सिटी दिनेश कुमार, जेई जितेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव व जेई हरिओम आदि शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here