अमृत सरोवर का निर्माण कार्य 30 जून  तक पूरा करायें:- जिलाधिकारी

0
1131

 

अवधनामा संवाददाता

बावन हरदोई। ब्लाक बावन की ग्राम पंचायत कुर्रिया में चिन्हित अमृत सरोवर पर दो जेसीबी के द्वारा मनरेगा एवं पन्द्रहवे वित्त आयोग की कर्न्वजन धनराशि से कराये जा रहे निर्माण कार्य का जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता शारदा नहर अखिलेश कुमार गौतम, उपायुक्त मनरेगा प्रमोद कुमार चन्द्रैल तथा खण्ड विकास अधिकारी रचना गुप्ता बावन को निर्देश दिये कि जेसीबी मशीन से खुदाई की गयी मिट्टी को हटाने के लिए टैªक्टरों की संख्या बढ़ायें और अमृत सरोवर के आस-पास के खेतों आदि की ढलान इस प्रकार बनायी जाये ताकि आस-पास का पानी अमृत सरोवर में संचित हो सके। उन्होने निर्देश दिये कि अमृत सरोवर निर्माण का कार्य संबंधित अधिकारी समन्वय बनाकर 30 जून 2022 तक पूरा करायें। निरीक्षण के दौरान जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, ग्राम पंचायत सचिव आदि उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here