अवधनामा संवाददाता
डीएम, एसएसपी ने दवा मार्केट व मेडिकल स्टोरों किया निरीक्षण
ओवर रेटिंग बेचने पर दवा विक्रेताओं पर कार्रवाई के दिये निर्देष
सहारनपुर। (Saharanpur) दवाओ की हो रही ओवररेटिंग व कालाबाजारी की मिल रही शिकायतांे को गंभीरता से लेते हुए आज जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ.एस चन्नपा ने विभिन्न मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण कर दवाओं को निर्धारित मूल्य पर बेचे जाने के निर्देश दिये। साथ ही पैथोलाॅजी पर भी होने वाली जांच के दामो की सूची लगाने के निर्देश दिये।
कोरोना काल के चलते दवाओं की कालाबाजारी व ओवररेटिंग की शिकायतें मिल रही थी, जिसको प्रशासनिक अधिकारियों ने अत्याधिक गंभीरता से लेते हुए आज जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ.एस चन्नपा ने दलबल के साथ दवा विक्रेताआंे का निरीक्षण किया। दवाओ की थोक मार्केट किशनपुरा, खान मार्केट सहित अन्य मेडिकल स्टोरांे का भी बारीकी से निरीक्षण करते हुए दोनांे अधिकारियों ने सभी दवा विक्रेताओं व मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह निर्धारित मूल्य पर ही दवाई बेचें। यदि मूल्य से अधिक दवा बेचने का मामला पाया गया, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि पैथोलाॅजी पर होने वाले टेस्टों की सूची लैब पर अंकित की जाये, जिससे कि किसी प्रकार की ओवर रेटिंग न हो सकें। उन्होंने कहा कि दवाईयों का बिल देना अनिवार्य है। साथ ही दवाईयों, ओक्सोमीटर तथा अन्य सर्जिकल उपकरणों पर किसी प्रकार की ओवर रेटिंग न की जाये। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर संचालक भी दवाईयों का बिल दें। इस दौरान उन्होंने कुछ मेडिकल स्टोरों की बिल बुक की जांच की, तो बिल कटे न पाये जाने पर उसे जब्त कर लिया। कुछ मेडिकल स्वामियों को चेतावनी देते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कोर्ट रोड व एसबीडी रोड के साथ-साथ अन्य मार्गो पर स्थित मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण भी किया। आज प्रशासनिक अधिकारियों की इस कार्रवाई को लेकर दवा व्यापारियों व मेडिकल संचालकों में खलबली मची रही।