इराक़ में अमरीकी गठबंधन के खिलाफ शिकायतें

0
120

इराक़ में सक्रिय अमरीकी गठबंधन के खिलाफ आम लोगों ने 900 से अधिक शिकायत दर्ज करायी हैं।इराक़ के मानवाधिकार आयोग के सदस्य ने एक बयान जारी करके बताया है कि इराक़ के तीन प्रान्तों के लोगों ने अमरीकी गठबंधन के खिलाफ 926 से अधिक शिकायतें, सरकारी विभाग में दर्ज करायी हैं।

अली अलबयाती ने बुधवार को अपने एक बयान में बताया है कि यह सारी शिकायतें अमरीकी गठबंधन के हमलों के शिकार होने वालों के परिजनों ने दर्ज करायी हैं।

 

अलबयाती के अनुसार यह सारी शिकायतें, इराक़ के अलअंबार, नैनवा और किरकूक प्रान्तों से हैं और आधी शिकायतें अमरीकी गठबंधन के हाथों मारे जाने वालों के परिजनों की हैं जबकि आधी अन्य उन लोगों की तरफ से हैं जो अमरीकी गठबंधन के हमलों में घायल हुए हैं।

इराक़ के मानवाधिकार आयोग के सदस्य ने बल दिया है कि इराक़ के आम नागरिकों की हत्या, अंतरराष्ट्रीय नियमों का खुला उल्लंघन है।

याद रहे दाइश के खिलाफ बने तथाकथित अमरीकी गठबंधन ने कुछ दिनों पहले ही स्वीकार किया है कि दाइश के खिलाफ युद्ध के दौरान इराक़ और सीरिया में 370 आम नागरिक मारे गये हैं।

यह एेसी दशा में है कि निष्पक्ष सूत्रों के अनुसार अमरीकी गठबंधन ने इराक़ और सीरिया में अब तक 11 हज़ार 800 से अधिक आम नागरिकों की हत्या की है और 8 हज़ार से अधिक लोगों को घायल किया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here