अवधनामा संवाददाता
फतेहपुर बाराबंकी। पवित्र पर्व नवरात्र में कई स्थानों पर खुलेआम मुर्गो व बकरे का मांस काटकर सड़क किनारे बिक्री बंद कराने को लेकर हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को उप जिलाधिकारी फतेहपुर सचिन कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बिक्री पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा गया है कि सड़क किनारे लगी मीट की दुकानें जो सड़क से निकल रहे भक्तों व राहगीरों को जानबूझकर इशारे कर चिढ़ाते व बुलाते हैं कि आओ खरीद लो। इस तरीके की कई शिकायतें मिलने के बाद शीर्ष नेतृत्व के लोगों में हिंदू युवा वाहिनी कुर्सी विधानसभा अध्यक्ष उमेश यादव व प्रभारी दीपक यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने कार्यकर्ताओं को के साथ मिलकर उपजिलाधिकारी फतेहपुर को ज्ञापन सौंपा। उप जिला अधिकारी ने बताया कि ज्ञापन मिला है। इसके आधार पर अपनी टीम को भेजकर तत्काल कार्यवाही कराएंगे। ज्ञापन में संबंधित स्थान कुर्सी थाना बड्डूपुर थाना व घूंघटेर थाना से संबंधित हैं।
इस अवसर पर कुर्सी विधानसभा अध्यक्ष उमेश यादव, प्रभारी दीपक यादव, मुकेश सिंह, ब्लाक अध्यक्ष नितिन मौर्य, प्रमोद रावत, मिथुन रावत, अजित श्रीवास्तव, डीएम सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Also read