दो माह से अधूरा पड़ा कार्य पूरा न होने से एसडीएम से शिकायत

0
28

जैदपुर बाराबंकी नगर पंचायत जैदपुर मे ठेकेदार की मनमानी से आम जनता परेशान। जैदपुर के वार्ड रईस कटरा में पिछले 2 महीने से एक आरसीसी रोड बन रही थी लेकिन अभी तक कार्य पूरा हुआ ही नहीं और ठेकेदार विनय कुमार ने उसको छोड़ कर दूसरी जगह काम करना सुरु कर दिया है। नाली पर कम से कम 10 पत्थरो को रखना भूल गये जब की एक सप्ताह हो गया है काम बन्द हुएं। सीसी रोड भी मानक के विहीन बनी है नगर पंचायत जैदपुर के अधिशाषी अधिकारी आलोक कुमार वर्मा सीसी रोड में सिर्फ ख़ाना पूर्ति में लगे हुवे है देखना है। अब देखना है जेई नगर पंचायत जैदपुर मे कब आते हैं ओर इस सीसी रोड की सही जांच करते हैं जबकि सीसी रोड निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग होने से मोहल्ले वासी असंतुष्ट है। सभासद ताहिर अंसारी भी ऐसी  घटिया सामग्री से नाराज नजर आयें और सभासद ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इस की शिकायत करने को कहा है प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त अभियान का सपना कैसे पूरा होगा सरकार की छवि को धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं ठेकेदार व अधिशाषी अधिकारी वार्ड रईस कटरा के लोगों में कार्य सही नहीं होने के कारण आक्रोश इसमे मेराज अहमद सदीक रिजवान निशार नियाज़ अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here