अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
नगर पंचायत अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप
हमीरपुर। सुमेरपुर के आधा दर्जन लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर नगर पंचायत अध्यक्ष पर फर्जी गोदनामा के जरिए दलितों की बेशकीमती जमीनें खरीदकर भू माफिया बनने के साथ-साथ फर्जी ढंग से समिति बनाकर शिक्षण संस्थान खोलने का आरोप लगाकर जांच कराने की मांग की है।
सुमेरपुर निवासी डा. राहुल पालीवाल, नईम अख्तर, राधे शुक्ला, कुलदीप, अनूप त्रिवेदी आदि ने गुरुवार को जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र मे अवगत कराया है कि कस्बा निवासी राजेश शिवहरे ने अपने दोनों पुत्रों को दलित समाज के लोगों को गोदनामा देकर चमार और थारु जाति का जाति प्रमाण पत्र हासिल करके ओबीसी होने के बाद बगैर परमीशन के फर्जी ढंग से दलितों की जमीन का बैनामा करा लिया है जबकि गोदनामे के बाद जाति बदलने के बाद पूर्व की जाति नहीं होती है इन्होंने कलार जाती दिखाकर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ा जो विधि संगत नहीं है। लिहाजा जांच कराकर इस चुनाव को अवैध घोषित किया जाए। साथ ही अवैध ढंग से समिति बनाकर खोले गए शिक्षण संस्थानों को बंद कराकर कानूनी कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे ने आरोपो को निराधार बताते हुए कहा है कि ऐसा नहीं है। राजनैतिक षड्यंत्र के तहत उनकी छवि को खराब किया जा रहा है।