अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक प्रदेश प्रभारी (पूर्वाचल) कुँ उदेन्दु प्रताप आशू चौधरी ने बताया कि एस्काग संजीवनी कम्पनी जो कोलकता की है, को प्रधानमंत्री निशुल्क डायलिसिस प्रोग्राम के लिए बाराबंकी समेत 12 जनपदो में डायलिसिस यूनिट संचालित करने का टेन्डर मिला। बाराबंकी मे लगभग एक साल से उक्त कम्पनी जिला अस्पताल मे कार्य कर रही है। जिसके संचालन मे बहुत सी अनियमतायें सामने आ रही हैं। यूनिट प्राप्त: 6 खुलती है लेकिन सफाई कर्मी 9 बजे आता है डाइलिसिस मशीन की सफाई हाइपो से सिर्फ एक बार शाम को होती है। कम्पनी इन्जेक्शन व अन्य सामाग्री पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध नही कराती है एक ही इन्जेक्शन बार-बार इस्तेमाल किया जाता है। सबसे मुख्य समस्या डाइलाइजर धोने की मशीन नही है, जिससे सैकड़ो मरीज हेपेटाइटिस पॉजीटिव हो रहे है। और डायलिसिस यूनिट मे कार्य करने वाले कर्मचारी किसी एतिहात एवं बिना दस्तानो के संक्रमित एवं गैर संक्रमित मरीजों की डाइलिसिस निकालते है। मरीजो की हफ्तों तक बेडसीट नही बदली जाती वे खुद घर से लाते हैं। डायलिसिस यूनिट मे ऑक्सीजन भी उपलब्ध नही है। और सेन्टर पर नियुक्त डॉक्टर प्राईवेट संस्था से भी जुड़ा इसलिए वह सेंटर पर समय नही देता है।
डायलिसिस सेन्टर से मे जिम्मेदार डॉक्टर एवं कर्मचारियो की लापरवाही कुछ दिन पूर्व एक मरीज की मृत्यु हो गई है। प्रकरण मे संगठन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से सम्बंधित कम्पनी का टेन्डर समाप्त कर संक्रमित मरीजों का निशुल्क ईलाज व उक्त कम्पनी एंव जनपद यूनिट के कर्मचारियो की लापरवाही से हत्या का मुकदमा लिख कर मृत्यु हुए मरीज के परिवार को उचित मुवावजा दिया जाय यदि ऐसा नही हुआ तो संगठन उक्त कम्पनी एंव यूनिट कर्मचारियो के उपर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। बाराबंकी मे चल रही यूनिट के विरुद्ध मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रामबरन वर्मा युवा मंडल अध्यक्ष कपिल वर्मा सुधाकर वर्मा रोहित द्विवेदी बब्बू सिंह अंकित वर्मा शरद शर्मा सर्वेश रावत चंदन बाजपेयी तरुण बख्श सत्यम बख्श विशाल वर्मा फरुख गौरव शुक्ला आदि लोग मौजूद थे