अवधनामा संवाददाता
भीम आर्मी ने भेजा प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन
फिरोज ख़ान देवबंद। (Feroz Khan Deoband) बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमें कोरोना से मौत होने पर दस लाख रुपये मुआवजा दिए जाने समेत अन्य मांगे की गई हैं।
भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी दीपक बौद्ध के नेतृत्व में एसडीएम राकेश कुमार सिंह के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कोरोना पीडि़त मरीजों के अस्पताल पहुंचने पर उन्हें तुरंत भर्ती कराने, कोविड अस्पतालों में वेंटिलेटर की क्षमता बढ़ाने, मजदूरों व किसानों के कोरोना संक्रमण के दौरान बिजली के बिल माफ कराने, रेहड़ी, ऑटो व रिक्शा चालकों का प्राइवेट अस्पतालों में सरकारी खर्चे पर इलाज कराने, कोरोना से मृत्यु होने पर उनके परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिलाने, दलितों के निरस्त किए गए जमीनी पट्टों को वापस दिलाने, पदोन्नति में आरक्षण को लागू कराने, एमएसपी पर कानून बनाने तथा किसान विरोधी कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई। साथ ही कहा गया कि गरीब जनता की परेशानी को देखते हुए संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल पिछले 12 दिनों से बेहट स्थित रविदास मंदिर में शांतिपूर्वक तरीके से भूख हड़ताल कर रहे हैं। सरकार को उनकी मांगों का संज्ञान लेते हुए उन्हें तुरंत पूरा करना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में शौर्य अंबेडकर, रविकांत गौतम, सोमपाल, आशु चंद्रा, शुभम अंबेडकर व अतुल आदि मौजूद रहे।