Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeBusinessऑप्शन ट्रेडिंग में पैसा खाने वाली कंपनी का पर्दाफाश, अवैध तरीके से...

ऑप्शन ट्रेडिंग में पैसा खाने वाली कंपनी का पर्दाफाश, अवैध तरीके से कमाए 43000 करोड़, SEBI ने लगाई रोक

SEBI Jane Street Crackdown फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग में धांधली के खुलासे के बाद बाजार नियामक सेबी ने अमेरिकी ट्रेडिंग यूनिट जेन स्ट्रीट और इसकी तीन संबंधित यूनिट्स जेएसआई2 इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड जेन स्ट्रीट सिंगापुर पीटीई लिमिटेड जेन स्ट्रीट एशिया ट्रेडिंग लिमिटेड के मार्केट में काम करने पर रोक लगा दी है

ऑप्शन ट्रेडिंग में गलत तरीके से निवेशकों को नुकसान पहुंचाने वाली एक फर्म पर मार्केट रेगुलेटर SEBI ने बड़ा एक्शन लिया है। सेबी ने अमेरिकी ट्रेडिंग यूनिट जेन स्ट्रीट (Jane Street) और इसकी तीन संबंधित यूनिट्स जेएसआई2 इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड, जेन स्ट्रीट सिंगापुर पीटीई लिमिटेड, जेन स्ट्रीट एशिया ट्रेडिंग लिमिटेड के मार्केट में काम करने पर रोक लगा दी है।

इसके साथ ही सेबी ने इन सभी यूनिट्स से 4,843.5 करोड़ रुपये के अवैध लाभ को सेबी के पक्ष में एक खाते में जमा करने का भी निर्देश दिया है। नियामक ने इन इकाइयों के बैंक खातों पर डेबिट फ्रीज लगाने का भी निर्देश दिया है।

Jane Street पर क्या आरोप

सेबी के आदेश के अनुसार, जेन स्ट्रीट ने 1 जनवरी, 2023 से 31 मार्च, 2025 के बीच भारतीय एक्सचेंजों पर इंडेक्स ऑप्शंस में ट्रेडिंग के ज़रिए 43,289.33 करोड़ रुपये का मुनाफ़ा कमाया। 3 जुलाई को जारी सेबी के आदेश के अनुसार, 14 एक्सपायरी दिनों में जेन स्ट्रीट ने बैंक निफ्टी फ्यूचर्स में भारी मात्रा में खरीदारी की और कैश सेगमेंट में भी बैंक निफ्टी ऑप्शन को बड़ी संख्या में बेचा- यह सब सुबह किया गया। दोपहर के बाद, जेन स्ट्रीट की यूनिट्स, बैंक निफ्टी फ्यूचर्स में बड़ी मात्रा में आक्रामक तरीके से बिकवाली करती थीं और एक्सपायरी के दिनों में इंडेक्स क्लोजिंग को प्रभावित करती थीं।

चेतावनी को भी किया नजरअंदाज

जेन स्ट्रीट ने ऑप्शन सेगमेंट में 735 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया और कैश और फ्यूचर्स में 61.6 करोड़ रुपये का इंट्राडे लॉस लिया। फिर भी, मैन्युप्लेशन करके एक्सपायरी के दिन इसने 673.4 करोड़ रुपये का सीधा मुनाफा कमाया।

सेबी को इस साल की शुरुआत में जेएस ग्रुप के मैन्युप्लेट करने वाले ट्रेडिंग पैटर्न का पता चला था। इस संबंध में जेएस ग्रुप को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई थी कि वह इंडेक्स ऑप्शन मार्केट में बड़े जोखिम लेने से बचें और ऐसे ट्रेडिंग पैटर्न अपनाने से बचें जो हेराफेरी करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular