कौमी एकता सप्ताह की गोष्ठी एवं जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न।

0
188

 

अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान

हमीरपुर :जिला पंचायत अध्यक्षा जयन्ती राजपूत की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला की उपस्थित में कौमी एकता सप्ताह की गोष्ठी एवं जिला एकीकरण समिति की बैठक डा0 ए0पीजे0 अब्दुल कलाम सभागर में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर देश की राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को बनाये रखने तथा जनपद की महान विभूतियों स्वामी प0 परमानन्द महराज, दीवान शत्रुधन सिंह, स्वामी बृम्हानन्द महराज तथा जनपद की अन्य विभूतियों के संर्घष को याद करते हुए उनके कार्यो को बताते हुए आम जनमानस को ऐसे अराजक्तत्वों के बहकावे में न आने की अपील की जो देश की एकता व अखण्डता व सामाजिक सौहार्द के बानाये रखने में बाधक हो। गोष्ठी को लखन लाल जोशी, नाथूराम पथिक, जगदीश चन्द्र जोशी, जलीस खाॅन,शिव कुमार सेठी सहित गोष्ठी में उपस्थित अन्य कवी व साहित्यकारों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक मे सभी जनपद स्तरीय अधिकारी, समाजसेवी, कवी, साहित्यकार व मीडिया कर्मी उपस्थित रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here