जागरूकता कार्यक्रमों से सामुदायिक रेडियो ललित लोकवाणी कर रहा लोगों की सेवा : अजय श्रीवास्तव

0
191

 

 

अवधनामा संवाददाता

सामुदायिक रेडियो ललित लोकवाणी द्वारा स्वास्थ्य बाण कार्यक्रम का शुभारंभ

ललितपुर। साईं ज्योति संस्थान द्वारा संचालित सामुदायिक रेडियो स्टेशन ललित लोकवाणी द्वारा वार्ड संस्था दिल्ली के सहयोग से 32 एपिसोड की श्रंखला स्वास्थ्य कार्यक्रम का शुभारंभ 16 मई 2022 को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साईं ज्योति संस्था के सचिव अजय श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज तिवारी स्टेशन मैनेजर ने की।  मुख्य अतिथि अजय श्रीवास्तव ने कहा सामुदायिक रेडियो स्टेशन ललित लोकवाणी पिछले लगभग 12 वर्षों से जनता की सेवा में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा ललित लोकवाणी रेडियो स्टेशन के माध्यम से अपने श्रोताओं की जानकारी बढ़ाने एवं ज्ञान वर्धन हेतु विभिन्न कार्यक्रम प्रसारित किए जाते हैं। इसमें प्रमुख रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, कृषि एवं किशोर किशोरियों से संबंधित कार्यक्रम प्रमुख रूप से प्रसारित किए जाते हैं। उन्होंने बताया इसी क्रम में संस्था द्वारा स्मार्ट संस्था दिल्ली के सहयोग से स्वास्थ्य भवन कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। स्टेशन मैनेजर पंकज तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य मान कार्यक्रम के अंतर्गत 32 एपिसोड की श्रृंखला तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा स्वास्थ्य बाण श्रृंखला के माध्यम से हम जनमानस को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगे। इसीलिए इस श्रृंखला का नाम स्वास्थ्य बाण रखा गया है। पंकज तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत जिन विषयों पर कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे उनमें प्रमुख जच्चा और बच्चा का स्वास्थ्य और जरूरी पोषण, टीवी रोग और उसका इलाज, कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार, उपचार एवं टीकाकरण जैसे विषयों पर कार्यक्रम बनाकर रेडियो से प्रसारित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों को बनाकर रेडियो के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा साथ ही इन्हें नैरोकास्टिंग के माध्यम से विभिन्न गांव में जाकर छोटे-छोटे समूहों में सुनाया जाएगा एवं वहां से श्रोताओं का फीडबैक लेकर कार्यक्रम की गुणवत्ता एवं उसके कंटेंट को और भी बेहतर किया जाएगा। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर सामुदायिक रेडियो रिपोर्टर काशीराम, देवेंद्र राजपूत, रचना ठाकुर, उमा राजपूत, बृषभान सिंह राजपूत, रमेश श्रीवास्तव एवं बंटी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पंकज तिवारी स्टेशन मैनेजर ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here