शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत महादेवा नानकार में अस्सी लाख इक्यासी हजार रुपये की लागत से सामुदायिक केंद्र बनाए जाने की स्वीकृति शासन द्वारा दी गई है। समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा को पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के महादेवा नानकार में सामुदायिक केंद्र के निर्माण से क्षेत्र के लोग उसका उपयोग कर सकेंगे। राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि सामुदायिक केंद्र के निर्माण के समय विधायक विनय वर्मा समय-समय पर निरीक्षण करते रहें ताकि निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनी रहे और राजकीय धन का अधिकतम सही उपयोग सुनिश्चित हो सके। निर्माण कार्य में अधोमानक सामग्री के उपयोग व कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए।
अस्सी लाख इक्यासी हजार रुपये की लागत से बनेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
Also read