अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर के प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार एवं डीपी श्याम यादव के नेतृत्व में उपकेंद्र टेढ़ा में कार्यरत एएनएम रीता सोनी एवं सीएचओ वंदना यादव की उपस्थिति में संचारी दस्तक रोग जागरूकता रैली का आयोजन प्राथमिक विद्यालय के बच्चों एवं अध्यापकों के साथ बैनर लेकर निकाली गई। जिससे लोगों में जागरूकता आए इस समय गर्मी और सर्दी ऋतु परिवर्तन होने के कारण तमाम तरह की वायरल बुखार,डेंगू बुखार व मलेरिया मच्छरों के काटने से फैल रहा है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना कदम उठा रहा है ताकि लोगों के अंदर जागरूकता आए लोग मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी या मार्टिन का प्रयोग करें ताकि इस तरह की बीमारियों से बचा जा सके। इस जागरूकता संचारी रोग दस्तक रैली में संगिनी मनोरमा यादव, आशा, रेनू, कविता, मनोरमा, नमिता, गुड्डन, गार्गी, प्रभा एवं विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।