नपा अनपरा मे दो सडको के जांच हेतु समिति गठित।

0
175

अवधनामा संवाददाता

 जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति नपा अनपरा मे दो सडको की करेगी जांच।

सोनभद्र/अनपरा नगर पंचायत अनपरा के वार्ड संख्या १ मे विष्णु दुबे के घर से विष्णु यादव के घर तक सीसी सडक व कवर्ड नाली तथा अनपरा मे जुनियर हाई स्कुल से रेलवे पुलिया तक सडक के डामरीकरण के कार्य मे निम्न गुणवत्ता की सामग्री प्रयुक्त किये जाने व निर्माण कार्य मे भ्रष्टाचार किये जाने के कारण सडको के क्षतिग्रस्त होने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अंकुश दुबे द्वारा जिलाधिकारी सोनभद्र को मय फोटोग्राफ्स की गयी शिकायतो को जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लेते हुये कराये गये कार्यो की जांच हेतु समिति गठित की है समिति मे बतौर प्रशासनिक अधिकारी उपजिलाधिकारी दुध्दी को तथा तकनीकी अधिकारी के रुप मे श्रवण पाण्डेय अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अनिल मौर्य सहायक अभियन्ता निर्माण खण्ड ग्रामीण उत्तर प्रदेश जल निगम व महेन्द्र सिंह अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड ग्रामीण उत्तर प्रदेश जल निगम को नियुक्त किया गया है यह समिति अपनी रिपोर्ट अधिशासी अधिकारी अनपरा को सौपेगी तथा तदोपरांत समिति की जांच/निरीक्षण आख्या संलग्न कर कराये गये कार्य के सापेक्ष भुगतान हेतु डीएम के समक्ष अधिशासी अधिकारी प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। अंकुश दुबे ने कहा है कि आशा है कि गठित समिति कार्यो की सही तरीके से जांच करेगी ताकि नपा अनपरा मे निर्माण कार्यो मे चल रहे भ्रष्टाचार पर रोक लग सके।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here