अचानक सदर तहसील पहुंचे कमिश्नर, मचा हड़कम्प

0
335

अवधनामा संवाददाता

हवाई पट्टी से सम्बंधित भूमि क्रय के कार्य को एक माह में पूर्ण करें : मण्डलायुक्त
न्यायिक मामलों का समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये अधिकारी
फरियादियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हो निस्तारण
पटलों/अनुभागों का उचित रखरखाव करने के निर्देश
एक सप्ताह में निष्प्रयोज्य सामग्री की नीलामी कराने के निर्देश

ललितपुर। मण्डलायुक्त झांसी डा.आदर्श सिंह ने सदर तहसील का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आलोक सिंह उपस्थित रहे। मण्डलायुक्त ने तहसील के प्रत्येक पटल का गहनता से निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि सभी पटलों/अनुभागों का रखरखाव सही ढंग से किया जाए, तहसील में आने वाले लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें। साथ ही न्यायिक अधिकारीगण न्यायिक कार्यों में अधिक समय इंतजार न करते हुए वरीयता के आधार पर समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें। उन्होंने जनपद में प्रस्तावित हवाई अड्डे के सम्बंध में भूमि के क्रय की समीक्षा करते हुए हवाईपट्टी से सम्बंधित लम्बित रजिस्टरी एक महीने के भीतर पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने तहसील के समस्त पटलों का गहनता के साथ निरीक्षण किया, साथ ही पटल प्रभारियों से उनके कार्यों की जानकारी लेते हुए पत्रावलियों का अवलोकन किया, निरीक्षण में पाया गया कि विगत वर्षों से दाखिल-खारिज के कई मामले लम्बित हैं, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए तहसीलदार सदर को निर्देश दिये कि उक्त मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। स्टोर रुम के निरीक्षण में कई पत्रावलियां अस्तव्यस्त पायी गईं, साथ ही स्टोर में निष्प्रयोज्य सामग्री, कबाड़ भी रखा पाया गया, जिस पर मण्डलायुक्त ने फटकार लगाते हुए पत्रावलियों का रखरखाव मानक के अनुसार अद्यतन रखने एवं कबाड़ को एक सप्ताह के अंदर निष्प्रयोज्य कर नीलाम कराने के निर्देश दिये। साथ ही नजारत में उचित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कर्मचारी समय से उपस्थित होकर अपने-अपने पटलों के कार्य एवं पत्रावलियां अद्यतन रखें। उपस्थिति पंजिका के अवलोकन के दौरान पाया गया कि एक चतुर्थश्रेणी कर्मचारी अनूप लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं, किन्तु उनके द्वारा उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर किये जा रहे है, जिस पर मण्डलायुक्त ने उक्त कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु जिलाधिकारी को निर्देश दिये। राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान वसूली का कार्य संतोषजन पाया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मो.अवेश एवं उप जिलाधिकारी न्यायिक अनिल कुमार, तहसीलदार सदर सहित तहसील के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here