उरई (जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय का ड्रीम प्रोजेक्ट सतोह में नून नदी के पुनर्जीवन की ख्याति शासन तक जा पहुंची है। इस नदी के पुनर्जीवन के लिए जिस तरह से भागीरथ प्रयास किए जा रहे हैं उसे देखते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ 9 जुलाई को तहसील क्षेत्र के सतोह गांव का दौरा कर सकते हैं। इस तरह की अटकलों के बीच झांसी मंडल के कमिश्नर विमल कुमार दुबे एवं डीआईजी झांसी केशव कुमार चौधरी ने अधीनस्थों के साथ सतोह पहुंच कर स्थिति का स्थलीय अवलोकन किया और संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान डीएम राजेश कुमार पाण्डेय एसडीएम ज्योति सिंह सहित जिले के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि तहसील क्षेत्र का ग्राम सतोह आजकल नून नदी को लेकर सुर्खियों में है। विलुप्त इस नून नदी को पुनर्जीवित करने के लिए जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय ने शानदार पहल करते हुए श्रमदान के माध्यम से जो मुहिम शुरू की है वह फलीभूत होती दिखाई दे रही है। इस नदी के अस्तित्व में आने से इसके तटवर्ती इलाकों के किसानों को काफी फायदा होगा और सिंचाई के माध्यम से किसानों में खुशहाली आयेगी। आपको बताते चलें कि जनपद के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विलुप्त हुई नून नदी को पुनर्जीवित करने हेतु जनभागीदारी और श्रमदान के माध्यम से काफी सराहनीय प्रयास किया।
जिससे विलुप्त हुई नून नदी ने फिर से अपना अस्तित्व प्राप्त किया। पिछले दिनों उ.प्र. के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी ग्राम सतोह पहुंच कर श्रमदान किया था और जिलाधिकारी के प्रयास की सराहना की थी । इस भागीरथी प्रयास को जब जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखा तो उन्होंने जनपद जालौन के दौरे को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी और और इस भागीरथी प्रयास को देखने की इच्छा जाहिर की।