ललितपुर। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय अन्तर महाविद्यालयीन ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय महिला महाविद्यालय में किया गया था। इसमें नेहरू महाविद्यालय की खिलाड़ी छात्राओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर लगातार चौथी बार महिला चैम्पियनशिप प्राप्त की। टीम वापिसी के अवसर पर महाविद्यालय में खिलाडिय़ों का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.ओमप्रकाश शास्त्री ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया एवं प्रो. अनिल सूर्यवंशी द्वारा इन्हें प्रशिक्षित करने पर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश शास्त्री ने खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि जो खिलाड़ी खेलों में रूचि लेते है। उनका जीवन अनुशासित एवं उत्कृष्ट रहता है। यह समय के पाबन्द रहते हैं इस कारण शारीरिक के साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहते हैं।
अर्थशास्त्र विभागागाध्यक्ष प्रो. आशा साहू ने कहा कि खिलाडिय़ों को खेलों में अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए। खेल से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का वास होता है। उन्होंने छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रो. अनिल सूर्यवंशी ने बताया कि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय अन्तर महाविद्यालयीन ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन महिला महाविद्यालय में किया गया था। इसमें 50 महाविद्यालय की 350 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें नेहरू महाविद्यालय की छात्राओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चौथीबार लगातार एथलेटिक्स चैम्पियनशिप प्राप्त की। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर कुछ छात्राओं का चयन कीट विश्वविद्यालय भुवनेश्वर उड़ीसा के लिए किया गया है जो आगामी तिथियों में प्रतिभाग करेंगी। बताया कि हाईजम्प में राजाबेटी प्रथम, डिस्कस व जेवलिंग थ्रो में खुश्बू प्रथम, हैडल्स में साक्षी बुन्देला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
गोला व हेमर प्रतियोगिता में रोशनी साहू ने द्वितीय स्थान, बाकरेस व हाईजम्प में सपना ने द्वितीय स्थानन, डिस्क फेक में रानी ने द्वितीय स्थान एवं व 800 मीटर रेस में तृतीय स्थान प्राप्त किया। बाकरेस में दीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा बबीता, आराधना, आरती, कामनी, वन्दना, हलीमन आदि ने टीम में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर प्रो.आशा साहू, हिमांश धर द्विवेदी, जितेन्द्र कुमार, डा.मनोज कुमार, डा.रौशन कुमार सिंह, डा.अरिमर्दन सिंह, डा.संजीव शर्मा, डा.सुधाकर उपाध्याय, डा.सुभाष जैन, डा.रामकुमार रिछारिया, डा.सूबेदार यादव, डा.रिचा सक्सेना, कविता पैजवार, डा.ओ.पी. चौधरी, विवेक पाराशर, फहीम बख्श, राजीव गोस्वामी, हरीप्रसाद, हरदयाल, भरत सिंह, लक्ष्मीनारायण सोनी, रवि कुशवाहा, सौरभ, सचिन, अभिषेक यादव, अभिषेक आदि उपस्थित रहे।