अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज। हस्तशिल्प बाजार अल्लापुर में ग्रामोदय सेवा आश्रम एवं जनकल्याण ग्रामीण सेवा समिति के आयोजकत्व में राष्ट्रीय हास्य कवि सम्मेलन के नामचीन कवियों ने श्रोताओं को हँसा-हँसा कर लोटपोट कर दिया। कवियों में प्रीता बाजपेई, शैलेन्द्र मधुर, डाॅ आभा मधुर, डाॅ नीलिमा बाजपेई, योगेश झमाझम, नजर इलाहाबादी, अमित जौनपुरी और संजय चतुर्वेदी ने श्रृंगार एवं वीर रसों से ओतप्रोत काव्यपाठ किया।
कविता के माध्यम से माता-पिता को वृद्धाश्रम् कर कुत्ता पालने के विषय पर योगेश झमाझम ने हृदयस्पर्शी व्यंग्य किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गणेश केशरवानी महानगर अध्यक्ष भाजपा ने उद्घाटन किया। कवियों को स्व0 श्री मती सुमित्रा देवी गुप्ता की पुण्य स्मृति में आयोजित काव्यगोष्ठी में सीमा गुप्ता, प्रवक्ता डी पी गर्ल्स कालेज एवं डाॅ अनन्त कुमार गुप्त प्रवक्ता इलाहाबाद इण्टर कालेज ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता केशव नाथ मिश्र, अध्यक्ष श्री रामलीला कमेटी ने तथा संचालन सतीश कुमार गुप्त ने किया। प्रदर्शनी के आयोजक मुन्ना भाई एवं नरेन्द्र त्रिपाठी ने अतिथियों का अन्तराष्ट्रीय मूंछ नृत्य कलाकार राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी का माला पहना कर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में सत्यप्रकाश मिश्र, राॅबिन्स केशरवानी, आशीष बाजपेई, रामलीला कमेटी महासंघ के अध्यक्ष पंडित दूर्गेश दूबे, आशुतोष जायसवाल, सुधीर द्विवेदी, श्री कान्त मिश्र, मनीषा मिश्रा एवं हजारों श्रोतागण उपस्थित रहे।