टेंपो और ट्रैक्टर की भिड़ंत, ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

0
135

अवधनामा संवाददाता

टैंपो मे सवार आधा दर्जन सावरिया घायल

सुमेरपुर/हमीरपुर रविवार की रात 8 बजे सुमेरपुर बांकी मार्ग में टैंपो और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई, पीछे से आ रहे बाइक सवार की ट्रेक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई, अन्य आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।जानकारी के मुताबिक धरमपुर गांव का ट्रैक्टर धरमपुर गांव जा रहा था और धरमपुर से टैम्पो कस्बा सुमेरपुर आ रही थी, रामकृष्ण शिक्षा समिति महाविद्यालय के समीप ट्रैक्टर ने आटो में टक्कर मार दी वह पलट गया उसमें सवार लोग घायल हो गए, इसके बाद, टैंपो के पीछे से बाइक द्वारा फैक्ट्री जा रहे धरमपुर निवासी शिवशरण और अमर सिंह ट्रैक्टर की चपेट में आ गए तो शिवशरण 42 वर्ष की मौके पर ही मौत से हो गई, जबकि बाइक में सवार अमर सिंह घायल हो गया, आटो पलटने से उसमे सवार धरमपुर निवासी धर्मेंद्र, वीरेंद्र, दिनेश, भूरा इंद्रपाल भी गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा तो उन्हे जिला अस्पताल रेफर किया गया है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही ट्रैक्टर चालक दीपक कुमार ट्रैक्टर को मौके पर छोड़ फरार हो गया, मृतक अपने मां, पत्नी, पुत्र और पुत्री सहित परिजनों ने रोता विलखता छोड़ गया है, मृतक कस्बे की रिमझिम फैक्ट्री में काम करता था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here