सड़क दुर्घटना में कालेज कर्मी की मौत

0
66

गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राज मार्ग पर रविवार की रात बाइक सवार व्यक्ति को ट्रेलर ने ठोकर मार दी।जिससे बाइक सवार की मौत हो गयी और पीछे बैठी पुत्री घायल हो गयी। दुर्घटना से वहां काफी भीड़ इकठ्ठा हो गयी लोगों ने दोनों घायल पिता पुत्री को कैम्पियरगंज में स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर ले जहां पिता राजेश शर्मा की मृत्यु हो गयी। गम्भीर रूप से घायल पुत्री का उपचार चल रहा है।मृतक राजेश शर्मा पुत्र जोखन शर्मा उम्र 45 वर्ष जो आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ के अम्बेडकर नगर वार्ड के निवासी थे। वह शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ में कर्मचारी के पद पर तैनात थे।मृतक राजेश शर्मा के दो पुत्र व दो पुत्री है।बड़ी बेटी की शादी अप्रैल माह में होना था।वह उनवल जिला गोरखपुर में अपने चाचा के लड़के की शादी समारोह में शामिल होने के लिए रविवार की सायंकाल बाइक पर अपने पुत्री को बैठाकर जा रहे थे।घर के अन्य सदस्य दो दिन पहले ही उनवल चले गये थे।

सोनौली गोरखपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर कैम्पियरगंज ओवर ब्रिज के पास सामने से आ रही ट्रेलर ने बाइक को ठोकर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही उनवल में कोहराम मच गया। पत्नी सुशीला को घटना की जानकारी होते ही वह बेहोश होकर गिर गयी।खुशी का माहौल गम में बदल गया हर किसी की आंखें नम थी।कैम्पियरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here