बोर्ड परीक्षा में कॉलेज में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र-छात्राएं सम्मानित

0
226

 

पूरा बाजार – अयोध्या। डॉ एच पी सिंह इंटर कॉलेज रामपुर हलवारा ,सरायराशी में बोर्ड परीक्षा में कॉलेज में सर्वोच्च अंक पाने वाले हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं को कॉलेज की प्रधानाचार्या निशा सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। हाई स्कूल की सम्मानित छात्र छात्राओं में आरजू यादव 93.06% खुशी यादव 90% अनुप्रिया यादव 90% उज्जवल सिंह 88% स्वाति सिंह 85% तथा इंटरमीडिएट की छात्र-छात्राओं में हिमांगी यादव 91.4% नेहा यादव 88% शालिनी साहू 85% प्रिया यादव 85%थी प्रधानाचार्य निशा सिंह ने कहा कि स्मृति चिन्ह में आपको घड़ी इसलिए भेंट की जा रही है क्योंकि घड़ी सदैव आगे बढ़ाने की प्रेरणा देती है उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किया इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक उदय प्रताप सिंह ने कॉलेज के प्रगति से अवगत कराते हुए छात्र छात्राओं की सफलता पर बधाई दिया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here