कालेज प्रशासन ने मांगी अनशनकारी छात्रों की मांगे

0
207

 

अवधनामा संवाददाता

– अनशनकारियों का मुंह मीठा कराकर समाप्त कराया अनशन

अतर्रा/बांदा। कालेज प्रशासन द्वारा की गई वृद्धि के विरोध में चल रहे  आमरण अमशन के पाँचवे दिन  कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की माँग मानकर अनशनकारियों को मिठाई खिलाकर अनशन समाप्त कराया। छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
अतर्रा एग्री कॉलेज में कॉलेज प्रशासन द्वारा की गई फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों द्वारा लड़ाई लगातार जारी की मांगों को लेकर छात्र आमरण अनशन पर बैठे थे जिस पर शुक्रवार को महाविद्यालय के प्राचार्य आर.के.दुबे जी ने अनशन कर रहे छात्र नेता नीरज द्विवेदी रवि , विकास दीक्षित , आदित्य त्रिवेदी , अविनाश वर्मा , व आज से समर्थन के रूप में बैठ छात्र राजीव रत्न को बजे मिठाई खिला कर छात्रों की माँग को स्वीकार किया प्रचार ने आश्वासन दिया है कि  प्रवेश पत्रिका पूर्व वर्ष की भांति ही रहेंगी जो 200 हो गई थी उसे घटा कर 150 रुपये पूर्व सत्र की तरह कर दिया वही फीस वृद्धि में 50ः घटा दिया गया हैं । छात्रों में खुशियों का माहौल हैं जिस मौके पर पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष / पूर्व सपा प्रत्याशी भरत दिवाकर , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संजय साहू , राजेश गौतम मेजर, राजेश गुप्ता , पुस्तकालय मंत्री इंद्रप्रसाद त्रिपाठी, हरिओम त्रिवेदी , नाती गर्ग , अर्जुन गुप्ता , अमन तिवारी ,उमंग सिंह , नीरेंद्र तिवारी , मृगांक पांडेय ,किसन गुप्ता , हेतराम कबीर , अभिलाष सिंह ,रेनू , सोनिया , रानी देवी , सौम्या ,अदिति सिंह  व 1 सैकड़ा छात्र रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here