अवधनामा संवाददाता
अभिलेखों को व्यवस्थित रखने के दिये निर्देश
ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह के द्वारा कलैक्ट्रेट ललितपुर के विभिन्न अनुभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि राजस्व अभिलेखागार में एक ही सीसीटीवी कैमरा संयोजित है, जिस पर जिलाधिकारी ने एक और कैमरा संयोजित कराये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राजस्व अभिलेखों के रख-रखाव एवं प्रबंधन की स्थिति का भी जायजा लिया, अभिलेखों का रखरखाव संतोषजनक पाया गया। मौके पर मुख्य राजस्व आंकिक को निर्देशित किया गया प्राप्त होने वाली समस्त मांग को केन्द्रीय रजिस्टर में अंकित कर तहसीलों को मांग उपलब्ध कराई जाये। निरीक्षण में विशेष भूमि अध्याप्ति कार्यालय में अभिलेख व्यवस्थित नहीं पाये गए, जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें व्यवस्थित कराये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि चकबंदी कार्यालय में वादकारियों को निरीक्षण हेतु प्रथक टेबिल रखवाई जाये। जिलाधिकारी ने आंग्ल अभिलेखागार में संदर्भ के निस्तारण का लेखा-जोखा नियमानुसार रखने तथा निद्रन हेतु वीडर को तैनात किये जाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गुलशन, अपर जिलाकिरी नमामि गंगे लवकुश कुमार त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारी कलैक्ट्रेट ललितपुर अनिल कुमार एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।