प्रधानमंत्री आवास योजना : जिले में 28 हजार से अधिक मकान हुए स्वीकृत, 15 हजार 436 हितग्राहियों को प्रथम किश्त जारी

0
100

गांव गांव में मनाया जाएगा आवास उत्सव, 4 गुणा तेजी से कार्य करने की है जरूरत

कलेक्टर ने किया प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा

बलौदाबाजार भाटापारा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 28 हजार 754 मकान हुए स्वीकृत किए गए हैं जिसमें से आज 15 हजार 436 हितग्राहियों को प्रथम किश्त जारी कर दिए गए हैं। जिससे वर्षों से पक्के घर की आस में रहने वाले हितग्राहियों के चेहरे खिल उठे है। इस खुशी को उत्सव को बदलने के लिए कलेक्टर दीपक सोनी ने गांव गांव में आवास उत्सव आयोजन कराने के निर्देश संबधित अधिकारियों दिए है। जिसके तहत हितग्राहियों को योजना के संबध में विस्तृत जानकारी,सूची का वाचन, घर की डिजाइन, किश्तों का विवरण सहित सक्षम हितग्राही अतिरिक्त पैसा मिलाकर और बड़े घर बनाने हेतु प्रेरित किए जाएंगे। उक्त सभी बाते कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना के समीक्षा बैठक में कही है।

उन्होंने संबधित अधिकारियों एवं मैदानी कर्मचारियों को दो टूक कहा क‍ि, निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार की समझौता नहीं होनी चाहिए। सभी मकान निर्धारित 90 दिवस की समय सीमा में ही पूर्ण कराएं। पहले साल भर में लगभग 7 हजार मकान बनाने होते थे जिसको हम बड़ी मुश्किल से पूर्ण कर पाते है। पर अब लक्ष्य से 4 गुणा अधिक 28 हजार हो गया है मतलब हम लोगो को अब 4 गुणा अधिक मेहनत की जरूरत है। तब जाकर आवास का लाभ हितग्राहियों को मिल पाएगा। इस दाैरान श्री सोनी ने अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रतिमाह पुरस्कृत करने की बात कही है। उक्त बैठक में सभी जनपद सीईओ मनरेगा से पीओ,एपीओ,तकनीकी सहायक, एनआरएलएम से पीआरपी एवं आवास से ब्लॉक समन्वयक,ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के एसडीओ, सब इंजीनियर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे। जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल ने कलेक्टर को पीपीटी के माध्यम से लक्ष्य को किस प्रकार पूर्ण करेंगे उस संबध में अपनी कार्ययोजना की जानकारी दी। इस मौके पर ईई आरईएस श्री महिलांगे, प्रभारी उपसंचालक पंचायत सुरेश कंवर,मनरेगा एपीओ के के साहू सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

उल्‍लेखनीय है क‍ि, जिले में जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 28 हजार 754 मकान हुए स्वीकृत किए गए हैं। जिसमे जनपद पंचायत बलौदाबाजार 6731, भाटापारा 3756, कसडोल 7658, पलारी 6497 एवं सिमगा 4112 शामिल हैं। इसी तरह से इसमें से आज दिनांक तक 15 हजार 436 हितग्राहियों को प्रथम किश्त जारी कर दिए गए है। जिसमे से जनपद पंचायत बलौदाबाजार 3534, भाटापारा 2568, कसडोल 3734, पलारी 2979 एवं सिमगा 2621 शामिल है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here