अवधनामा संवाददाता
अतरौलिया/आजमगढ़। (Azamgarh) क्षेत्र के एक बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य द्वारा खुली हंटर गाड़ी में बैठ कर जुलूस निकाला गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और नारेबाजी करते हुए आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई। वही प्रधान पद के कई प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन के दौरान जुलूस निकालकर पटेल तिराहे से होते हुए नारेबाजी की गई और चार पहिया वाहन एवं दो पहिया वाहन सहित सैकड़ों की संख्या में रैली निकालकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गई। पंचायत चुनाव को देखते हुए जहां जिले में धारा 144 तथा आचार संहिता प्रभावी है जहां जुलूस को निकालना सख्त मनाई है वही कुछ प्रत्याशियों द्वारा जुलूस निकाला गया और आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। इस दौरान प्रशासनिक अमला भी मूक दर्शक बना रहा। वही कोरोना वायरस अपने दूसरे चरण में तेजी से फैल रहा है इसको लेकर के भी शासन की सख्त गाइडलाइंस है फिर भी प्रशासनिक तंत्र इतना कमजोर होने के कारण लोग उस पर अमल नहीं कर रहे हैं। लोगों को मास्क लगाने ना लगाने का कोई भय नहीं दिख रहा है। इस मामले में उप जिलाधिकारी बूढनपुर अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि पंचायत चुनाव के दृष्टिगत धारा 144 लागू है कहीं पर भी कोई जनसभा का आयोजन नहीं कर सकता। कोई जुलूस नहीं निकाल सकता। पांच लोगो से अधिक एक साथ प्रचार भी नहीं कर सकते। अगर ऐसा हो रहा है तो नियमों की अवहेलना है एवं कोरोना के कारण लोगों को मास्क लगाने के लिए बार-बार कहां जा रहा है और यदि लोग ऐसा नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।