अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) अधिवक्ता संघ परिसर कैंटीन लखीमपुर में एक पत्रकार को खाने के दिये गए समोसा मटर में कॉकरोच निकला। समोसा खाते समय कॉकरोच दिखने से पत्रकार को उल्टी आने लगी। काफी देर तक परेशानी रही। ठेकेदार हरि व अन्य ने बताया कि कारीगर की गलती से ऐसा हो गया। पत्रकार की आज कचहरी में पेशी थी। वह कुछ खाने कैंटीन गया। मोहल्ला मोतीनगर थाना कोतवाली लखीमपुर ने इसकी लिखित शिकायत और मोबाइल से क्लिक फ़ोटो जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी कौशलेंद्र शर्मा को कर दी है। उनकी मांग है कि ठेकेदार के खिलाफ सख्त विधिक कार्यवाई करके उन्हें अवगत कराया जाए