नई दिल्ली। आई सी सी वर्ल्ड कप 2023 के लखनऊ राजधानी में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के मैच के उद्घाटन समारोह के दौरान राष्ट्रगान के दौरान उपभोक्ता पीईटी बोतलों से बने राष्ट्रीय ध्वज कोका-कोला इंडिया द्वारा पेश किए गए। इन पीईटी बोतलों को यार्न बनाने के लिए पुनर्नवीनीकरण किया गया था जिसे बाद में झंडे के लिए इस्तेमाल किया गया था। इन झंडों का उपयोग स्टेडियमों में मैच होने से पहले ‘राष्ट्रगान समारोह’ के दौरान किया गया
स्वच्छ और हरित वातावरण में योगदान देने के लिए, कोका-कोला इंडिया ने पूरे स्टेडियम में रिवर्स वेंडिंग मशीनें (आरवीएम) लगाई हैं। ये मशीनें दर्शकों को कार्टन, डिब्बे और बोतलों को कुशलतापूर्वक रीसाइक्लिंग करने की मौका देती हैं, जो ‘कचरे के बिना दुनिया’ के कोका-कोला इंडिया के दृष्टिकोण को मजबूत करती हैं।
Also read