कोस्ट गार्ड ने समुद्र में लापता मछुआरे का शव ढूंढा

0
112

पश्चिम बंगाल के सुंदरबन में समुद्र में लापता मछुआरे मोहन मांझी का शव भारतीय तटरक्षक बल ने बरामद कर लिया है। सोमवार को कोस्ट गार्ड की ओर से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि आईएफबी जय बाबा लोकनाथ नाव से मछली पकड़ने गए मांझी गुरुवार, 11 जुलाई को सुबह चार बजे लौटने वाले थे, लेकिन लापता हो गए।

नाव के मालिक द्वारा गुरुवार शाम 7:30 बजे भारतीय तटरक्षक बल से सहायता मांगी गई। तटरक्षक बल ने तत्परता दिखाते हुए ‘कमला देवी’ नामक पोत को पश्चिम बंगाल के तट पर एक समर्पित खोज और बचाव मिशन के लिए तैनात किया।

समुद्र की चुनौतीपूर्ण स्थितियों के बावजूद, तटरक्षक बल ने संभावित क्षेत्र में गहन खोज की। उनके लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप माझी का शव रविवार को गहरे समुद्र में मिला। शव को तटरक्षक बल की चिकित्सा टीम ने ‘कमला देवी’ पर लिया और पोत ने हल्दिया की ओर प्रस्थान किया, जहां वह रविवार शाम पहुंचा।

वहीं शव को स्थानीय पुलिस और नाव के मालिक को मृतक के परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में सौंप दिया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here